Narayan Seva Sthali

Narayan Seva Sthali

Regd. Act 21, 1860 act, an ISO Certified 9001:2015 Regd No. 582/94-95
MOTI CHOWK CHHITRI ROAD SARAIYA , MUZAFFARPPUR

About Us

History

संस्था का परिचय: “नारायण सेवा स्थली” की स्थापना 1990 के दशक में कुछ प्रबुद्ध समाजसेवियों द्वारा इस उद्देश्य के साथ की गई कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। समाज सेवा को संगठित रूप में आगे बढ़ाने हेतु संस्था का निबंधन वर्ष 1994 में बिहार सरकार द्वारा अधिनियम 21/1860 के तहत किया गया।
रजिस्ट्रेशन संख्या: 582/ /1994

संस्था का कार्यक्षेत्र संपूर्ण बिहार है और हम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कौशल विकास के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं।

🔶 हमारी प्रमुख गतिविधियाँ
✅ स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम (2003–2012)
संस्था ने भारत सरकार के संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बिहार के विभिन्न जिलों में कार्य किया:

मुजफ्फरपुर, वैशाली, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, नवादा

इन जिलों में आदिवासी बहुल क्षेत्रों में महिला और बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, और रोजगार जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन किया गया। इनका सकारात्मक प्रभाव समाज के सभी वर्गों पर स्पष्ट रूप से देखा गया।

✅ वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोजेक्ट (2013)
संस्था द्वारा 2013 में सरकार को सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया, जो सरकार परिवर्तन के कारण लागू नहीं हो सका।

✅ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
संस्था ने PMKVY के तहत कई तकनीकी और व्यावसायिक कोर्सेज सफलतापूर्वक चलाए। इससे अनेक युवाओं को:

नौकरी प्राप्त हुई

स्वरोजगार प्रारंभ करने में मदद मिली

✅ सात निश्चय योजना अंतर्गत कौशल विकास (2016 से अब तक)
बिहार सरकार की “आर्थिक हल, युवाओं को बल” योजना के अंतर्गत, हमारी संस्था सरैया प्रखंड में कौशल विकास केंद्र का संचालन कर रही है।

यहाँ निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:

कौशल युवा कार्यक्रम (KYP)

Retail Sales Associate

DCA (Diploma in Computer Application)

TALLY

DTP (Desktop Publishing)

ADCA (Advanced Diploma in Computer Application)

B-LISH (Basic English & Soft Skills)

Music Training Program

Web Designing Course

🎯 हमारा उद्देश्य
हमारा मिशन है – समाज के वंचित वर्गों, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना।

Achievements

Want to make a difference?

Help us raise money for our humanitarian causes